कानपुर में गलन वाली सर्दी जारी है। मंगलवार सुबह मौसम तो साफ रहा, लेकिन बर्फीली हवा से गलन महसूस हो रही है। ठंडक को बरकरार रखा। ठंड से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 0.5 डिग्री ज्यादा है। दिन के मौसम की बात करें तो तेज धूप ने ठंड से राहत दी। रविवार को कोल्ड डे के बाद सोमवार को निकली धूप ने मौसम को सामान्य किया। अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4.6 डिग्री कम है। दिन में धूप तो निकली लेकिन हवाओं ने मौसम को ठंडा बनाए रखा। दो दिन घने कोहरे की संभावना
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि आने वाले दो दिनों में दिन में धूप व सुबह -रात का कोहरा बना रहेगा।बंगाल की खाड़ी माश्चर फीड पूरे मध्य भारत में छा रहा है, जिसकी वजह से बादल छा रहे हैं। बादलों की वजह से दोपहर घना कोहरा बना रहेगा। कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य रह सकती है। अभी यह स्थितियां 24 से 48 घंटे बनी रहेंगी। नए साल पहाड़ों में बर्फबारी हो सकती है, जिससे कानपुर में ठंडक बढ़ेगी। 41 ट्रेनें देरी से आईं मौसम ने आमजन के साथ साथ रेल परिवहन पर भी असर डाला है। सोमवार को 41 ट्रेनें घंटों देरी से कानपुुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची। लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली स्वर्ण शताब्दी (12003) 3.58 घंटे देरी से आई। इसके अलावा बनारस से नई दिल्ली जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (22415) 11.55 घंटे व नई दिल्ली से बनारस जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (22416) 30 मिनट, बनारस से अगरतला जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस (20175) 04.08 घंटे देरी से आई। इसके अलावा नई दिल्ली से लखनऊ जाने तेजस एक्सप्रेस (82502) 09.41 घंटे देरी से आई। इसके अलावा राजधानी व शताब्दी समेत कई गाड़ियां लेट रहीं।
https://ift.tt/nK8k0Dj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply