कानपुर में ‘फिजिक्स वाला’ कोचिंग के एसोसिएट प्रबंधक अमित चौहान से लूटपाट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन शातिरों ने झकरकटी से रामादेवी रोड पर अमित चौहान को ई-ऑटो में निशाना बनाया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मूल रूप से महाराजगंज निवासी अमित चौहान बनारस यूनिवर्सिटी से बीएमएस की तैयारी कर रहे हैं। वे 15 दिन पहले कल्याणपुर स्थित अपने बड़े भाई के घर आए थे। 17 दिसंबर की रात को वे बनारस वापस जाने के लिए कल्याणपुर से रामादेवी के लिए ई-ऑटो में बैठे थे। अमित के अनुसार, ई-ऑटो चालक रिंकू यादव सीओडी पुल के नीचे से ऑटो ले जाने लगा। जब अमित ने इसका विरोध किया, तो चालक रिंकू और उसके साथी अमित व निहाल ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने अमित का मोबाइल और लैपटॉप छीन लिया और ऑटो लेकर फरार हो गए। 18 दिसंबर को मामला दर्ज हुआ अमित चौहान की शिकायत पर 18 दिसंबर को रेलबाजार थाने में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया सामान और ई-ऑटो भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आरोपी रात में अकेली सवारी को निशाना बनाते थे। वे सुनसान जगह पर ले जाकर सवारी के साथ मारपीट करते और नकदी व सामान लूट लेते थे। लूटे गए सामान को बेचकर वे आपस में रकम बांट लेते थे। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि 18 दिसंबर को रेलबाजार थाने में अमित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें गठित की गईं। सीसीटीवी फुटेज से ई-ऑटो की पहचान हुई, जिसके बाद मुख्य आरोपी रिंकू यादव को पकड़ा गया। रिंकू ने अपने साथी अमित और निहाल के नाम बताए, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
https://ift.tt/Uio1LX4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply