कानपुर के रेलबाजार थानाक्षेत्र में पड़ोसी ने एक महिला को छत से नीचे फेंक दिया। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के भाई पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 31 दिसंबर की रात की है। बंगला नंबर 115 जीटी रोड निवासी राज गौतम ने रेलबाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनके अनुसार, उनके मकान के सामने रहने वाला सुरेंद्र कुमार नशे का आदी है। अक्सर इलाके में गाली-गलौज कर हंगामा करता है। राज गौतम ने बताया कि सुरेंद्र नशे में उनके मकान पर ईंट-पत्थर फेंकता था और परिवार को बेवजह गाली देता था। आरोपी की इन हरकतों से उसका परिवार भी परेशान था। 31 दिसंबर की रात सुरेंद्र शराब पीकर आया और छत पर खड़े होकर राज के परिवार को गाली देने लगा। उसने फिर से मकान में ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। राज के भाई रोहन और बहन रंजना उसे रोकने के लिए आरोपी के घर की छत पर गए। वहां आरोपी सुरेंद्र ने दोनों भाई-बहन के साथ मारपीट की और रंजना को छत से नीचे फेंक दिया। रंजना गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/R8hjcSl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply