नए साल के अवसर पर कानपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे बोट क्लब, गंगा बैराज और कानपुर चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गुलाबी ठंड और उत्सव के माहौल के बीच, इन स्थानों पर रोमांच और मनोरंजन का संगम देखने को मिलेगा, जिसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। कानपुर बोट क्लब इस बार पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। जहां मनोरंजन और रोमांच का एक साथ अनुभव किया जा सकता है। हाल ही में यहाँ पैरासेलिंग की शुरुआत की गई है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। खास बात यह है कि यहां पैरासेलिंग राइड गोवा की तुलना में आधे रेट पर उपलब्ध है। नए साल के मौके पर बोट क्लब की सभी राइड्स पर आकर्षक छूट दी जा रही है। बोट क्लब के संचालक ने बताया कि 31 दिसंबर से विशेष ऑफर लागू कर दिया गया है, जिसके तहत पैरासेलिंग की पांच राइड्स पर एक राइड फ़्री दी जा रही है। इसके अलावा, स्पीड बोट और एंट्री का शुल्क 300 रुपये से घटाकर 250 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है। बोट क्लब में मोटर बोट राइड 175 रुपये, स्पीड बोट राइड 200 से 225 रुपये, जेट-स्की राइड 225 से 300 रुपये, बनाना राइड 400 से 500 रुपये और पैरासेलिंग 1500 रुपये प्रति व्यक्ति की दर पर उपलब्ध है। नए साल पर यहां लगभग 2000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। गंगा बैराज भी नए साल पर लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कानपुर चिड़ियाघर के क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने जानकारी दी कि नए साल में 10,000 पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी। चिड़ियाघर प्रशासन द्वारा अन्य व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं।
https://ift.tt/WiXpR4C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply