कानपुर के कल्याणपुर में दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाने गया युवक गेस्ट हाउस की पहली मंजिल से नीचे आ गिरा। घटना से अफरा-तफरी मच गई। दोस्तों ने परिजनों को सूचना देकर उसे पहले निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बर्थडे पार्टी में 10 से ज्यादा दोस्तों ने शराब पार्टी की थी। इसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में पहली मंजिल से नीचे गिर गया। नानकारी निवासी 22 वर्षीय रोहन कुमार के घर में टेंट का काम होता है। उसके पिता रमेश कुमार की दो साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में बड़ा भाई रजत और मां संगीता हैं। परिजनों ने बताया कि नानकारी में ही रहने वाले रोहन के दोस्त अमन का सोमवार को जन्मदिन था। जिसके लिए नारामऊ स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस में जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी में आकाश,आनंद, अमन, कृष्णा, प्रियांशु, अमन वर्मा, निखिल पाल, ऋतिक, अभी बाल्मीकि, विजय और आशीष भी शामिल हुए थे। देर शाम केक काटने के बाद गेस्ट हाउस में शराब पार्टी भी हुई थी। वहीं रात करीब 10 बजे गेस्ट हाउस की पहली रोहन नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे गेस्ट हाउस में अफरातफरी मच गई। गंभीर हालत में साथी उसे पहले पास के SRM अस्पताल ले गए, जहां से डाक्टरों ने रोहन को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान रोहन की मौत हो गई। कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि परिजनों ने अब तक तहरीर नही दी है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/lWUtYFV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply