कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में 11वीं के छात्र के साथ दबंग ने जमकर मारपीट की। गेट में फुटबॉल टकराने से नाराज आरोपी ने छात्र के साथ पहले जमकर गाली गलौज की और फिर उसे पीटना शुरू कर दिया। छात्र खुद के बचाव की कोशिश करता रहा, लेकिन आरोपी उसे पीटता रहा। काफी देर तक पार्क में हंगामा चलता रहा। लेकिन किसी ने भी बीच बचाव करने की कोशिश नहीं की। लोग दूर खड़े होकर छात्र को पिटता हुआ देखते रहे। मारपीट के दौरान किसी ने भी छात्र को बचाने की कोशिश नहीं की और उसके साथ मारपीट होते देखते रहे। रविवार शाम की बताई जा रही घटना घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। कल्याणपुर के इंद्रानगर निवासी प्रशांत श्रीवास्तव शिक्षक हैं। उनका बेटा 11वीं का छात्र है। रविवार को वह घर के पास बने सेंट्रल पार्क में फुटबॉल खेलने गया था। यहां उसके दोस्त भी आने वाले थे और वह उनका इंतजार कर रहा था। दोस्तों के इंतजार के दौरान छात्र अकेले ही फुटबॉल खेलने लगा। इसी दौरान फुटबॉल इलाके में रहने वाले एक दबंग व्यक्ति के मेन गेट से टकरा गई और जोरदार आवाज हुई। इसी बात से आरोपी नाराज हो गया और घर की बालकनी से ही छात्र को गालियां देने लगा। इसके बाद आरोपी पार्क में आ गया और मारपीट करने लगा। सोमवार को वायरल हुआ वीडियो छात्र के साथ मारपीट की घटना रविवार शाम की बतार्इ जा रही है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में तहरीर भी नहीं दी गई और मामला शांत हो गया। लेकिन रविवार को छात्र के साथ मारपीट के यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए, जिससे लोगों को मामले की जानकारी हुई। वीडियो वायरल होने के बाद लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पीड़ित परिवार के लोगों से बात कर रही है, जिससे कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। घटना के बाद सदमें में है छात्र 11वीं के छात्र के साथ रविवार को मारपीट हुई, जिसके बाद से वह सदमें में है। परिवार के लोगों ने बताया कि छात्र किसी से बात नहीं कर रहा है और घर में गुमसुम सा बना हुआ है। यहीं कारण है कि वह किसी से बात नहीं कर रहा है। वहीं परिवार के लोग छात्र से बात कर लगातार उसे समझा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आर्इ पुलिस मारपीट की घटना रविवार की है। जिसके बाद पीड़ित पक्ष क्षेत्रिय चौकी में पहुंचा था। यहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराने के बाद समझौता करा दिया गया था और थाने में तहरीर नहीं दी गई थी। लेकिन सोमवार को जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच शुरू कर दी। कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि शनिवार को घटना हुई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। पुलिस को तहरीर भी नहीं दी गई थी। अब वीडियो के आधार पर मामले का संज्ञान लिया जा रहा है। अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/3LPJQ2s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply