कानपुर के कल्याणपुर में लगातार तीसरे दिन मगरमच्छ दिखने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन बच्चों द्वारा पत्थर मारे जाने के बाद मगरमच्छ तालाब में वापस कूद गया। यह घटना कल्याणपुर क्षेत्र के एक तालाब के पास हुई। तीसरे दिन भी मगरमच्छ को बाहर देखकर लोग भयभीत थे। वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले, वहां खेल रहे बच्चों ने मगरमच्छ पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे वह तुरंत पानी में चला गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी देर तक मगरमच्छ के बाहर आने का इंतजार करती रही, लेकिन वह दोबारा नहीं दिखा। वन विभाग के कर्मचारी रामजी ने बताया कि मगरमच्छ अधिकतर पानी में रहता है और धूप सेंकने के लिए बाहर आता है। बच्चों के शोर मचाने या पत्थर मारने से वह वापस पानी में चला गया। रामजी ने आगे बताया कि वे मगरमच्छ के बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं। यदि वह दोबारा बाहर आता है, तो उसे जाल डालकर पकड़ा जाएगा और वन विभाग ले जाया जाएगा। कल्याणपुर में तीसरे दिन भी मगरमच्छ दिखने पर एसीपी आशुतोष कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि शोर और बच्चों द्वारा कंकड़-पत्थर मारने के कारण मगरमच्छ पानी में चला गया। बच्चों को समझा दिया गया है और जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/rSgfakM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply