कानपुर में 2.40 करोड़ की जमीन के विवाद में पान मसाला फैक्ट्री कर्मी की हत्या कर दी गई। उसकी लाश पांडु नदी के पास खाली प्लॉट में पड़ी मिली। युवक के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था। उसके दोनों हाथ पीछे की ओर रस्सी से बंधे थे। चेहरे को बोरी से ढक कर ऊपर पत्थर रख दिया गया था। बुधवार सुबह लोग टहलने निकले तो शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना पर डीसीपी साउथ, एडीसीपी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने चेहरे से बोरी हटाई तो सिर के पीछे से खून निकलता दिखा। पुलिस ने हत्यारोपी दो भाइयों को अरेस्ट कर लिया है। घटना मेहरबान सिंह के पुरवा की है। अब पूरा मामला विस्तार से… साढ़ कस्बे के रहने वाले गंगा प्रसाद ने बताया- दोनों बेटे अमित तिवारी व विपिन उर्फ गुड्डू (32) ट्रांसपोर्ट नगर की पान मसाला फैक्ट्री में 8 साल से काम करते थे। अमित जहानपुर में रहता है, जबकि विपिन मेरे, अपनी मां रामसुती, पत्नी शैलू और दो जुड़वा बेटे रामजी, श्यामजी के साथ रहता था। विपिन रोज बस से फैक्ट्री जाता था। मंगलवार शाम 6 बजे वह फैक्ट्री जाने के लिए घर से निकला था। बड़े भाई अमित ने बताया- शाम 7:30 बजे विपिन से फोन पर बात हुई तो उसने कहा- बारादेवी पहुंच रहा हूं। फैक्ट्री आने में कुछ देर हो जाएगी। करीब एक घंटे बाद फोन किया, तो कॉल रिसीव नहीं हुई। कुछ देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। देर रात जब कुछ नहीं पता चला तो हम लोगों ने अपने वॉट्सऐप पर उसके गुम होने का स्टेटस लगाया। बुधवार सुबह करीब 9 बजे मेहरबान सिंह का पुरवा के पास एक बॉडी मिलने की जानकारी मिली। अमित और फैक्ट्री का सुपरवाइजर धर्मेंद्र बाजपेई मौके पर पहुंचे तो शव की शिनाख्त विपिन के रूप में हुई। हत्या की जानकारी पर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीसीपी साउथ योगेश कुमार समेत गुजैनी थाने की पुलिस पहुंची। 2006 में मामा ने जमीन का गोदनामा किया था
गंगा प्रसाद ने बताया- वह अपने ननिहाल साढ़ कस्बे में सालों से रहते हैं। 2006 में मामा छेदालाल शुक्ला ने 12 बीघा जमीन का उनके नाम गोदनामा कर दिया था। उनकी जमीन घाटमपुर स्थित डिफेंस कॉरिडोर परियोजना में चार साल पहले अधिग्रहित की गई थी। जिसका करीब 2.40 करोड़ रुपए मुआवजा मिलना था। कुछ समय पहले 60 लाख रुपए रकम भी उनके खाते में आई थी। 2013-14 से चल रहा है मुकदमा
गंगा प्रसाद ने बताया कि मामा के पारिवारिक दो भाई यशोदा नगर निवासी सुरेश शुक्ला और जरौली फेस-2 निवासी संतोष शुक्ला ने अपनी बेटी सुनिधि के नाम फर्जी गोदनामा करा दिया। 2013-14 में जमीन के मालिकाना हक को लेकर मुकदमा दाखिल करवा दिया। जिसे लेकर उनसे विवाद चल रहा था। दोनों भाई जमीन से कब्जा खाली करने को लेकर अक्सर मुझे धमकाते रहते थे। अब आज तो मेरे बेटे की ही हत्या कर दी। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया- पिता गंगा प्रसाद की शिकायत पर आरोपी भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। —————– ये खबर भी पढ़ें…. अमेठी में महिला ने मौलाना पर बरसाए ताबड़तोड़ हंटर, VIDEO:बोली- जुर्म कबूल, वरना मार डालूंगी
यूपी के अमेठी में एक महिला का मौलाना को हंटर से पीटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में हंटर लेडी कथित मौलाना पर बेटी से गलत हरकत करने का आरोप लगा रही है। जबकि, मौलाना हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता दिखाई दे रहा है। मंगलवार को मामले के 2 वीडियो सामने आए। पहला वीडियो 1 मिनट 3 सेकेंड और दूसरा 59 सेकेंड का है। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/A7nlyKR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply