कानपुर के रेउना थाना क्षेत्र के मुगल रोड पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घुघुवा पुल के पास सामने से आ रहे प्याज लदे ट्रक और डंपर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक सड़क किनारे पलट गया और उस पर लदी प्याज की बोरियां चारों तरफ बिखर गईं, जबकि डंपर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में डंपर चालक केबिन में फंस गया, जबकि उसके साथ बैठी सवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव में जुट गए। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के अनुसार, घाटमपुर कस्बे के शास्त्रीनगर निवासी राजकुमार (25) डंपर लेकर भोगनीपुर की ओर जा रहा था। उसके साथ सवारी के रूप में जलाला निवासी सिद्धनाथ (65) बैठे थे। जैसे ही डंपर घुघुवा पुल के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे प्याज लदे ट्रक से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक पलट गया, जबकि डंपर का केबिन चकनाचूर हो गया और चालक राजकुमार अंदर ही फंस गया। सिद्धनाथ को भी गंभीर चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही रेउना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला। इसके बाद दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि ट्रक पलटने के बावजूद ट्रक चालक और खलासी को मामूली चोटें आईं। हादसे के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने प्याज की बोरियां हटवाकर और क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराकर यातायात को सुचारू कराया। रेउना थाना प्रभारी अनुज राजपूत ने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/CBcOJh9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply