कानपुर के बिनगवां मोरंग मंडी के पास हुए सड़क हादसे में ट्रैक्टर में सवार एक युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान बिधनू थाना क्षेत्र के रमजीपुरवा निवासी 35 वर्षीय अनिल पुत्र रामबाबू के रूप में हुई है। वह अपने गांव के ही 45 वर्षीय ट्रैक्टर चालक संजय पुत्र स्व. किशन लाल के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार था। संजय ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कानपुर की ओर जा रहा था। मोरंग मंडी के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक चालक 30 वर्षीय मेराज पुत्र अबरार, निवासी फुलवरिया (बहराइच), भी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को बिधनू सीएचसी भेजा। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक अनिल के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के चलते कानपुर-सागर हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर हाईवे पर यातायात बहाल कराया। इस दौरान घाटमपुर की ओर रमईपुर तक और कानपुर की ओर नौबस्ता तक जाम लग गया था।
https://ift.tt/06xBctg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply