कानपुर में बुधवार दोपहर आरपीएफ ने पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में तलाशी के दौरान तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। इन पर अवैध रूप से भारत में घुसपैठ का आरोप है। आरपीएफ ने इन तीनों को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन स्थित पोस्ट पर पूछताछ के लिए लाया। जांच में सामने आया कि ये मूल रूप से म्यांमार के रहने वाले हैं। इनमें एक युवती और दो पुरुष शामिल हैं, जिनकी आयु 20 से 26 वर्ष के बीच है। पूछताछ में पता चला कि तीनों 2017 में बांग्लादेश पहुंचे थे और 2024 से भारत में रहकर मजदूरी कर रहे थे। वे असम के सिलचर से ट्रेन में सवार हुए थे और गुवाहाटी, जलपाईगुड़ी व प्रयागराज होते हुए कानपुर पहुंचे थे। उनका अगला पड़ाव दिल्ली और फिर जम्मू था। गुरुवार दोपहर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि हिरासत में लिए गए तीनों रोहिंग्या हैं। उनसे भारत में अवैध घुसपैठ और दिल्ली जाने के उद्देश्य को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जीआरपी थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/oug9Hx6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply