कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के किसान नगर में एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। दुकान से हजारों रुपये का माल चुराने वाले एक चोर को दुकानदार ने ही चोरी का सामान बेचने की कोशिश करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया। आरोपी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सचेंडी के भिसार निवासी सुमित कुमार कुशवाहा की किसान नगर में ‘रेडीमेड फुटवियर एंड जनरल स्टोर’ नाम से दुकान है। गुरुवार सुबह जब उनके बेटे हर्षित दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान के पीछे की टीन उखड़ी हुई थी और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि दुकान से एक एलईडी टीवी, ब्रांडेड अंडरवियर के डिब्बे, जूते-चप्पल, चश्मे और बनियान सहित हजारों रुपये का सामान चोरी हो गया था। चोरी की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने आसपास पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच, दुकान से करीब 500 मीटर दूर एक युवक प्लास्टिक का बोरा लेकर संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया। हर्षित और अन्य लोगों को शक हुआ। उन्होंने युवक को रोककर बोरा खुलवाया, जिसमें उनकी दुकान से चोरी हुआ सारा सामान बरामद हो गया। पकड़ा गया आरोपी भिसार गांव निवासी मोहित साहू निकला। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। एसीपी पनकी शिखर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी मोहित साहू के कब्जे से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/5oWIstH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply