कानपुर के जोन 2 स्थित सनिगवां की डबल कॉलोनी में बुधवार दोपहर महिलाओं ने नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। गंदगी और जर्जर सड़कों से परेशान महिलाओं ने नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाए। क्षेत्रीय निवासियों के अनुसार, नगर निगम जोन 2 के वार्ड 66 में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और सड़कें खराब हालत में हैं। लोगों का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, नगर आयुक्त, जोन 2 और पार्षद भवानी शंकर से शिकायत के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। खुले नालों के आसपास खेलते समय बच्चे अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं। कई बार इलाके के बच्चे गैस की चपेट में भी आ चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले दो साल से लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इलाके के निवासी तनवीर, संदीप, शकुंतला और आमिर ने बताया कि वे 10 साल से सनिगवां की डबल कॉलोनी में रह रहे हैं। उनके अनुसार, यहां केवल नाममात्र का विकास हुआ है। गलियों की नालियां बजबजा रही हैं और सड़कें चलने लायक नहीं हैं। नालों पर ढक्कन न होने के कारण वे कूड़े से भरे रहते हैं, जिससे आए दिन मवेशी उनमें गिर जाते हैं। क्षेत्रीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इन मवेशियों को बाहर निकालते हैं। निवासियों ने यह भी कहा कि पार्षद और नगर निगम से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती। चुनाव के समय सभी वोट मांगने आते हैं, लेकिन काम के समय कोई दिखाई नहीं देता।
https://ift.tt/mL9DFht
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply