DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर में क्राइम ब्रांच ने 9 जुआरी पकड़े:छापेमारी में मुख्य आरोपी मासूम अली समेत 10 फरार

कानपुर में क्राइम ब्रांच टीम ने बादशाहीनाका क्षेत्र के एक बंद मकान में छापा मारकर नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मुख्य आरोपी मासूम अली सहित दस अन्य जुआरी छत से कूदकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 1,04,100 रुपए नकद और नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एडीसीपी पूर्वी अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि एसीपी कैंट ने क्राइम ब्रांच की मदद से नौघड़ा स्थित एक बंद मकान में यह कार्रवाई की। उन्होंने पुष्टि की कि नौ जुआरियों को मौके से पकड़ा गया, जबकि दस भाग निकले। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और उन्हें जल्द ही पकड़कर जेल भेजा जाएगा। शहर के विभिन्न थानों में बंद कमरों में जुआ खिलवाने का मुख्य आरोपी शातिर मासूम अली एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इससे पहले भी पुलिस मासूम के कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है, जिसमें कई जुआरी गिरफ्तार हुए, लेकिन मासूम हमेशा बच निकलता है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि पुलिस के मुखबिर तंत्र से जुआरियों को छापे की सूचना पहले ही मिल जाती है, जिससे मुख्य आरोपी फरार हो जाते हैं। फरवरी 2023 में बाबूपुरवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सट्टेबाज मासूम को पकड़ा था। उस समय मासूम के साथियों ने खुद को डीजीपी बताकर तत्कालीन इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने की धमकी दी थी। इस धमकी के डर से इंस्पेक्टर ने शातिर मासूम को छोड़ दिया था। यह मामला जब विभाग से बाहर आया तो हड़कंप मच गया था। क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए जुआरियों में कल्याणपुर निवासी नीरज और सर्वेश, रावतपुर निवासी रिंकू सिंह, जाजमऊ निवासी मोहम्मद आसिफ, रतनलाल नगर निवासी ओमप्रकाश सिंह, किदवई नगर निवासी महेश कुमार, बाबूपुरवा निवासी विशाल अग्रहरि, हरबंशमोहाल निवासी रोनक अवस्थी और फीलखाना निवासी अजय शर्मा शामिल हैं। छापेमारी के दौरान फरार होने वालों में मुख्य आरोपी मासूम अली के साथ सरवन, जावेद उर्फ तोता, विशाल सोनी उर्फ शीलू, नदीम, रवि यादव, राजा, कालू, बतन और सेटू शामिल हैं। क्राइम ब्रांच इन सभी की तलाश कर रही है।


https://ift.tt/JMFLhSv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *