DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर में अखिलेश दुबे के गुर्गे गिड़गिड़ाए:वीडियो में बोले- योगी जी हम लोगों को IPS ने फंसाया, वकील ने कहा- हमारी हत्या हो जाएगी

कानपुर में अखिलेश दुबे के साथी भूपेश अवस्थी का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा- पूर्व पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और पूर्व कांग्रेस नेता भूधर नारायण मिश्रा ने मुझे षड़यंत्र के तहत फंसाया है। ऑपरेशन महाकाल में मुझे और अखिलेश दुबे को फंसाया गया है। इसके बाद आशीष शुक्ला ने भी एक वीडियो जाारी किया। इसमें कहा- भूमाफिया और सफेदपोश नेता संगठित गिरोह बनाकर पार्कों पर अवैध कब्जा कर रहे थे। जिसे हम लोगों और अखिलेश दुबे ने रोका। इसके बाद हम लोगों पर आरोप लगाए गए। वहीं एडवोकेट सौरभ भदौरिया ने कहा- अखिलेश दुबे के गुर्गे भूपेश अवस्थी पर कार्रवाई नहीं हुई तो मेरी हत्या हो जाएगी। ये लोग पूर्व पुलिस कमिश्नर पर जो आरोप लगा रहे है, वो सरासर गलत है। अखिलेश दुबे उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में वसूली का उद्योग चलाया जा रहा था। भूपेश अवस्थी होटल कारोबारी प्रज्ञा त्रिवेदी केस में फरार चल रहे हैं। होटल कारोबारी ने 15 साल पहले अखिलेश दुबे समेत अन्य लोगों के खिलाफ जूही थाने में मारपीट, डकैती, रंगदारी मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने 5 घंटे में मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। पूर्व पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने ऑपरेशन महाकाल की शुरूआत की। जिसमें प्रज्ञा त्रिवेदी ने शिकायत की, तो मामले में पुन: जांच शुरू हुई, जिसमें भाजपा के श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, कर्मचारी नेता भूपेश अवस्थी व उनके बेटे रोहित अवस्थी का नाम सामने आया। असली गुनहगार कौन? नाम से वीडियो वायरल भूपेश बोले- मुझे और अखिलेश को फंसाया गया
सोमवार को अखिलेश दुबे की बेटी ने भूपेश अवस्थी का एक ऑपरेशन महाकाल का सच, असली गुनहगार कौन? नाम का वीडियो वायरल किया। जिसमें उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई। 9 मिनट 54 सेकेंड के वीडियो में भूपेश अवस्थी ने पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्र पर पार्क के चक्कर में झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाया। वीडियो में भूपेश अवस्थी ने कहा- पूर्व पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर ऑपरेशन महाकाल में उन्हें और अखिलेश दुबे को फंसाया। साकेत नगर पार्क संख्या 70 नगर निगम के अभिलेखों में पार्क दर्ज है। जिसमें मंदिर भी बना है। पूर्व कांग्रेस विधायक भूधर नारायण मिश्र, आशीष शुक्ला ने जवाहर विद्या समिति बनाकर केडीए से साठगांठ कर कब्जा लेने पहुंचे। स्थानीय लोगों के मदद मांगने पर अधिवक्ता अखिलेश दुबे ने कोर्ट में पैरवी की तो कब्जा रुक गया। इन लोगों ने फर्जी केस दर्ज कराए हैं। सीएम जी आपसे आग्रह है ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए। कर्मचारी नेता भूपेश अवस्थी फरार हैं। रोहित अवस्थी को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई। आशीष शुक्ला ने कहा- अखिलेश ने पार्क में कब्जा नहीं होने दिया
फर्जी डिग्री लगाकर वकालत करने के मामले में फरार चल रहे आशीष शुक्ला का सीएम को संबोधित वीडियो वायरल हुआ। जिसमें आशीष ने आरोप लगाया कि भूमाफिया और सफेदपोश नेता संगठित गिरोह बनाकर पार्कों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। जवाहर समिति के नाम से 1984 को जमीन आवंटित की गई थी। अखिलेश दुबे, भूपेश अवस्थी ने कब्जा के नियत से उद्यान अधिकारी द्वारा एक अनुमति पत्र दिया गया। जिसमें कहा गया कि इसको पार्क में रूप में रखरखाव वह करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कब्जा दिलाने के लिए फोर्स मुहैया कराई, लेकिन भूपेश अवस्थी समेत अन्य लोगों ने महिलाओं को आगे कर कब्जा नहीं लेने दिया गया। मेरे आवाज उठाने पर अखिलेश दुबे ने जेल में बंद अरिदमन सिंह से मुझ पर फर्जी मुकदमा लिखवाया। 40 वर्ष बाद भी रजिस्ट्री होने के बावजूद हम शैक्षणिक भूमि पर कब्जा नहीं ले पाएं है। उन्होंने कहा कि अखिलेश दुबे और भूपेश अवस्थी ने कई पार्कों में कब्जा कर छोटे–छोटे प्लॉट बनाकर बेच दिया गया। अखिलेश दुबे ने पार्क में कब्जा कर किशोरी वाटिका गेस्ट हाउस और बृज किशोरी दुबे स्कूल का निर्माण कर लिया गया। सौरभ भदौरिया बोले-हम लोगों की हत्या हो जाएगी अखिलेश दुबे के गुर्गे भूपेश अवस्थी जो पूर्व पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार पर आरोप लगा रहे है, वो सरासर गलत है। अखिलेश दुबे द्वारा उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में वसूली का उद्योग चलाया जा रहा था। जिसकी शिकायत पूर्व पुलिस कमिश्नर से की गई थी, उन्होंने एसआईटी गठित की, जिसमें 52 पीड़ितों ने शिकायत की थी। भूपेश और अखिलेश द्वारा सरकारी जमीनों पर 40 साल से कब्जा है। पुलिस से सांठ गांठ कर अखिलेश ने हम लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए। पूर्व पुलिस कमिश्नर के तबादला होते ही कमिश्नरेट पुलिस अफसरों द्वारा शिकायतों पर पर्दा डाल दिया गया, जिससे अखिलेश दुबे को 37 मामलों में क्लीनचिट मिल गई। अखिलेश दुबे को जिन मामलों में क्लीनचिट मिली है, उनकी सीबीआई से जांच कराई जाए। लखनऊ के कुछ अफसरों का पैसा भी अखिलेश दुबे के साथ प्रापर्टी में लगा है, इसकी जांच भी होनी चाहिए। जैसे पिंटू सेंगर की मर्डर कराया गया, वैसे ही हम लोगों की हत्या भी करा दी जाएगी। हम लोगों पर फर्जी मुकदमे लगने शुरू हो गए है। भूपेश अवस्थी एक सफेदपोश अपराधी है। भूपेश की गिरफ्तारी में ढील बरत रही पुलिस
भूपेश अवस्थी और उसके बेटे ने कब्जे किए है, औरतों के साथ अभद्रता की है। खुद को भाजपा का पदाधिकारी बताने वाले भूपेश अवस्थी को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए, जिससे भाजपा की छवि धूमिल न हो। पूर्व पुलिस कमिश्नर के तबादले के सात दिन बाद अखिलेश दुबे के सभी सीज कार्यालय खोल दिए गए, इससे पुलिस की कार्यप्रणाली का पता चल रहा है। फरार आरोपी भूपेश अवस्थी की गिरफ्तारी में पुलिस ढील बरत रही है।


https://ift.tt/AkwIKyB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *