कानपुर से बांद्रा जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की एस-दो बोगी में यात्रियों के बीच बुधवार को विवाद हो गया था। इस दौरान उन्नाव निवासी एक युवक घायल हो गया और ट्रेन की बोगी का शीशा भी टूट गया था। पुलिस ने उन्नाव निवासी घायल यात्री की तहरीर पर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना कानपुर से बांद्रा के लिए प्रत्येक बुधवार को चलने वाली स्पेशल ट्रेन में हुई। गुरसहायगंज से रात करीब 7:45 बजे निकलने के बाद एस-दो बोगी में यात्रियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मलिकपुर स्टेशन के बाद कुछ यात्रियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। मारपीट के बाद आरोपी ट्रेन से उतरकर भाग गए। मारपीट के दौरान ट्रेन की बोगी का एक शीशा टूट गया। इसका कांच सीट पर लेटे उन्नाव जनपद के बीघापुर निवासी राहुल को लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गए। घटना के बाद ट्रेन लगभग 10 मिनट तक खड़ी रही और फिर फतेहगढ़ की ओर रवाना हो गई। पीड़ित राहुल ने फतेहगढ़ स्टेशन पर आरपीएफ के सुनील कुमार मिश्रा को घटना की जानकारी दी। फर्रुखाबाद थाने में घायल यात्री से लिखित शिकायत ली गई, जिसके आधार पर पुलिस ने सियासत खान, आदिल और फरखान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। आरपीएफ के सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि यात्री द्वारा रेलवे के ‘एक्स’ (सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) पर मारपीट की शिकायत की गई थी। फतेहगढ़ में शिकायत को ट्रेस किया गया और ट्रेन आगे बढ़ जाने के बाद फर्रुखाबाद में घायल यात्री से बात की गई। यात्री ने मारपीट की पुष्टि करते हुए तीन व्यक्तियों की पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की।
https://ift.tt/XzyqBGV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply