कानपुर देहात में डीएम ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों में बदलाव की संभावना जताई है। शिक्षा सचिव द्वारा कुल 79 केंद्र तय किए गए हैं, लेकिन इनमें से 7-8 केंद्रों को परीक्षा के लिए अनुपयुक्त माना जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने एक समिति का गठन किया है, जिसे अनुमोदन भी मिल चुका है। डीआईओएस ब्रजभूषण चौधरी ने बताया कि परीक्षाओं को शुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना प्राथमिकता है। इसी क्रम में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड से नकल रोकने के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके तहत परीक्षा की तैयारी में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था के तहत, प्रत्येक स्कूल में एक स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा जहां प्रश्न पत्र सुरक्षित रखे जाएंगे। एक वैकल्पिक प्रश्न पत्र भी उपलब्ध रहेगा। स्ट्रांग रूम की चाबियां केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक और स्थानीय चौकी या थाना प्रभारी के पास होंगी, ताकि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा में कोई चूक न हो। परीक्षा के दौरान पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। पुलिसकर्मी परीक्षा केंद्रों के बाहर चेकिंग करेंगे, जबकि अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे पूरी प्रक्रिया की ऑनलाइन निगरानी की जा सकेगी। यह व्यवस्था परीक्षा की सुरक्षा और शुचिता सुनिश्चित करने में सहायक होगी। सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की जा सकती है। परीक्षार्थियों को समय पर केंद्र पर पहुंचना होगा और परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की अनुमति नहीं होगी। मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। परीक्षा की तैयारियों में अधिकारी पूरी तरह से जुटे हुए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि परीक्षा के शुचितापूर्ण और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।
https://ift.tt/vqKx56O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply