कानपुर देहात जनपद में ग्रामीण मिनी स्टेडियम, मंगोलपुर सरवनखेड़ा में 77वां प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद कानपुर देहात द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कमांडेंट होमगार्ड राजेश कुमार ने परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में पीआरडी स्वयंसेवकों ने आकर्षक एवं अनुशासित परेड का प्रदर्शन किया। परेड प्रदर्शन में अकबरपुर विकास खंड के स्वयंसेवक रामकेश की टोली को सर्वश्रेष्ठ दल का खिताब मिला। जिला कमांडेंट ने परेड की सराहना करते हुए स्वयंसेवकों को सेवा, अनुशासन और समर्पण की भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। 100 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में राजपुर विकास खंड की लक्ष्मी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पुरुष वर्ग में सरवनखेड़ा विकास खंड के कौशलेंद्र विजेता रहे। जिला युवा कल्याण अधिकारी के प्रेरक उद्बोधन ने स्वयंसेवकों में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने पीआरडी स्वयंसेवकों की समाज की सुरक्षा, अनुशासन और शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। इस अवसर पर विभाग के व्यायाम प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नैनसी कौशल, अस्मिता सिंह, हिमेंद्र गौतम, राहुल वर्मा, अरविंद कुमार और कनिष्ठ सहायक सत्येंद्र पाल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/1aqw6KM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply