कानपुर देहात के गजनेर में एक विवाहिता प्रीति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की मां मालती देवी ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है। मालती देवी, जो इटावा जनपद के गजनियापुर थाना भरथना की निवासी हैं, ने बताया कि उनकी बेटी प्रीति का विवाह गजनेर के चंद्र नगर जमरेही निवासी ओमकार पुत्र बड़े लाल से हुआ था। मालती देवी के मुताबिक, शादी के बाद से ही प्रीति का पति ओमकार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। आरोप है कि वह प्रीति के साथ मारपीट करता था और उसे मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करता था। परिजनों को ताने देने और धमकाने की बात भी सामने आई है। मृतका की मां ने पति ओमकार के साथ-साथ ससुराल के अन्य सदस्यों – विभा (ओमकार की बहन), सुदामा (ओमकार की मां) और पारुल – पर भी प्रीति की हत्या का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां ने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गजनेर थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Fy6oxLY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply