कानपुर देहात में शीतलहर के प्रकोप के बीच जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशों पर तहसीलदार सिकंदरा रमेशचंद्र ने तहसील क्षेत्र में अलाव व्यवस्था और रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और ठहरने की सुविधाओं की गहनता से जांच की गई। कई स्थानों पर अलाव जलाने की स्थिति का भी जायजा लिया गया। तहसीलदार ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीतलहर के दौरान कोई भी निराश्रित, असहाय या जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं हर हाल में दुरुस्त रहें और अलाव नियमित रूप से जलते रहने चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में, तहसीलदार रसूलाबाद सुशील कुमार ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव और रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के निर्देश जारी किए। प्रशासन की ओर से शीतलहर के दौरान जनसामान्य की सुरक्षा को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसका उद्देश्य ठंड के कारण किसी अप्रिय घटना को रोकना और जरूरतमंदों को समय पर राहत पहुंचाना है।
https://ift.tt/RpBPbi6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply