कानपुर देहात में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक पेट्रोल पंप पर छापा मारा। टीम के साथ बम निरोधक दस्ता भी मौजूद था। जांच के बाद NIA टीम पेट्रोल पंप के मैनेजर को अपने साथ ले गई। यह कार्रवाई कानपुर-झांसी हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर की गई। NIA टीम औरैया पुलिस के साथ कानपुर देहात पहुंची थी। उन्होंने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और मैनेजर को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की। टीम ने पेट्रोल पंप के एक-एक कोने की बारीकी से जांच की और हर बिंदु पर पड़ताल की। यह पेट्रोल पंप कमलकांत वर्मा का बताया जा रहा है, जिनके औरैया स्थित 15 ठिकानों पर देर रात से NIA की छापेमारी चल रही है। कमलकांत वर्मा औरैया के निवासी हैं और उनके सभी प्रतिष्ठानों पर जांच जारी है। बताया जा रहा है कि यह मामला हथियार तस्करी से जुड़ा है। सूत्रों के अनुसार, कमलकांत वर्मा एक पुराना हथियार तस्कर है और पहले पंजाब की जेल में भी सजा काट चुका है। उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। एक साथ कई ठिकानों पर NIA की टीम की मौजूदगी और बम निरोधक दस्ते का साथ होना इस बात का संकेत देता है कि मामला गंभीर है। फिलहाल, टीम पेट्रोल पंप के मैनेजर को आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। कमलकांत वर्मा की मुश्किलें अब बढ़ती दिख रही हैं।
https://ift.tt/oVeAg1p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply