कानपुर देहात के विकासखंड मलासा स्थित मीनापुर गांव में सुभाष वॉलीबॉल क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। ग्रामीण आंचल वर्ग में पटेल क्लब बरौर और शहरी आंचल वर्ग में सैफई की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। ग्रामीण आंचल के मुकाबलों में पहले सेमीफाइनल में मीनापुर ने टाइटन क्लब बरौर को 21-15, 21-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में पटेल क्लब बरौर ने पुखरायां को 21-15, 21-19 से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में पटेल क्लब बरौर ने मीनापुर को 21-01, 21-19 से हराकर खिताब अपने नाम किया। शहरी आंचल के मैचों में महादेवा ने पटेल क्लब को 15-13, 16-14 से हराया। अरमापुर कानपुर ने पटेल क्लब बी को पराजित किया। इसके बाद रॉयल सपोर्टिंग कानपुर और सैफई के बीच हुए मुकाबले में सैफई विजयी रही। शहरी वर्ग के फाइनल मुकाबले में सैफई ने महादेवा को 25-22 से हराकर चैंपियनशिप जीती। समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रेणुका सचान और संजय सचान भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक अजय चंदेल, रितेश सचान, अजित चतुर्वेदी और देवेंद्र सचान थे, जबकि नागेश सचान, तालिब, जेडी सचान और सूर्यकांत ने कमेंट्री की। आयोजन में शालिनी गौतम, अनूप सचान, शंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/mfSHLMN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply