भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव के पास रविवार सुबह करीब 7 बजे घने कोहरे के कारण एक डीसीएम डंपर से टकरा गई। इस हादसे में डीसीएम में सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों मजदूर चेन्नई से मजदूरी कर अपने घर अकबरपुर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान अकबरपुर के मेवाती मोहाल निवासी मोहम्मद अंसार (37) और मोहम्मद साबिर (47) के रूप में हुई है। मोहम्मद इश्तियाक ने बताया कि उनके भाई मोहम्मद अंसार और पड़ोसी मोहम्मद साबिर भोगनीपुर के चौरा बकरी बाजार में मजदूरी करते थे। वे अन्य साथियों के साथ बकरियां उतारने चेन्नई गए थे। चेन्नई से वे शनिवार रात ट्रेन से झांसी पहुंचे और वहां से डीसीएम में सवार होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में कुछ साथी मजदूर कालपी में उतर गए। दौलतपुर के निकट घने कोहरे के चलते रविवार भोर पहर डीसीएम आगे चल रहे डंपर से जा टकराई। सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों मोहम्मद अंसार और मोहम्मद साबिर को सीएचसी पुखरायां पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया, वहीं डंपर चालक भी अपना वाहन लेकर चला गया। भोगनीपुर के उपनिरीक्षक अवनीश वर्मा ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भोगनीपुर कोतवाल अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस फरार चालकों की तलाश कर रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
https://ift.tt/MUSlyEY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply