कानपुर देहात पुलिस लाइन में भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में हुआ, जिसमें विधि विज्ञान प्रयोगशाला, तालग्राम, कन्नौज के फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. प्रवीन कुमार ने मार्गदर्शन प्रदान किया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न थानों और इकाइयों से चयनित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान, प्रतिभागियों को नए आपराधिक कानूनों की प्रमुख धाराओं, बदलती प्रक्रियाओं और उनके व्यावहारिक उपयोग की बारीकियों से अवगत कराया गया। विशेषज्ञों ने अपराध स्थल निरीक्षण, वैज्ञानिक अनुसंधान की आधुनिक तकनीकों, साक्ष्य संग्रहण और संरक्षण की नवीन पद्धतियों पर विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, फॉरेंसिक टीमों के साथ समन्वय स्थापित करने के व्यावहारिक तरीकों पर भी चर्चा की गई। प्रशिक्षण में कैप्सूल कोर्स के साथ-साथ फील्ड विजिट भी शामिल थी, जिसके माध्यम से अधिकारियों को वास्तविक परिस्थितियों में तकनीकी प्रक्रियाओं का अभ्यास कराया गया। इसका उद्देश्य उन्हें जमीनी स्तर पर वैज्ञानिक जांच के लिए तैयार करना था। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रशिक्षण नए आपराधिक कानूनों के त्वरित, पारदर्शी और वैज्ञानिक क्रियान्वयन में पुलिस बल की क्षमता को मजबूत करेगा। उन्होंने जोर दिया कि वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीक आधारित जांच से न्याय प्रणाली अधिक प्रभावी और विश्वसनीय बनती है। प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों ने भी इसे अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। उनका मानना है कि इस कार्यक्रम से उनकी जांच प्रक्रियाओं, तकनीकी समझ और फॉरेंसिक साक्ष्यों के महत्व के प्रति जागरूकता में वृद्धि होगी।
https://ift.tt/vkYOX9s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply