कानपुर का गौरव बढ़ाते हुए कानपुर IMA शाखा के डॉ. (प्रो.) विकास मिश्रा को, “प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सचिव 2024-2025” सम्मान से अलंकृत किया गया। यह सम्मान, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) यूपी स्टेट द्वारा बरेली में आयोजित उनकी 90वीं राज्य स्तरीय वार्षिक कॉन्फ्रेंस में प्रदान किया गया। कार्यों की हुई प्रशंसा इस अवसर पर डॉ.विकास मिश्रा को संगठनात्मक नेतृत्व में उनकी असाधारण दक्षता के लिए किए गए प्रभावी प्रयासों तथा चिकित्सा–सेवा के क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान के लिए “रूप किशोर एवं चंद्राणी टंडन अवॉर्ड – बेस्ट लोकल ब्रांच सेक्रेटरी, आईएमए यूपी स्टेट 2024-2025” से विभूषित किया गया। इन लोगों ने दिया सम्मान
सम्मान प्रदान करने वालों में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल, यूपी के अध्यक्ष डॉ. पीके अग्रवाल, डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. एमएम पालीवाल, डॉ. रविश अग्रवाल, डॉ. विमल भारद्वाज मौजूद थे।सम्मेलन में वक्ताओं ने यह भी उल्लेख किया कि डॉ. विकास मिश्रा ने चिकित्सक हितों की रक्षा, जन–जागरूकता अभियानों, स्वास्थ्य शिक्षा गतिविधियों, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा शाखा के सुचारु संचालन में उल्लेखनीय नेतृत्व प्रदान किया।
https://ift.tt/jnq8X9Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply