कानपुर में बिजली कटौती और फॉल्ट्स की समस्या को कम करने के लिए केस्को (कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड) ने एक नई पहल की है। शहर के 96 सबस्टेशनों में स्मार्ट डिवाइसेस लगाने की तैयारी पूरी हो गई है। केस्को के एमडी सैमुअल पॉल के अनुसार, इस नई तकनीक से उपभोक्ताओं को अब घंटों बिजली कटौती और फॉल्ट्स के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा। इन स्मार्ट डिवाइसेस में सेक्शनलाइजर और ऑटो रिक्लोजर जैसे उपकरण शामिल हैं, जिनकी मदद से सबस्टेशनों पर होने वाले छोटे फॉल्ट्स मिनटों में ठीक हो जाएंगे। पुरानी प्रणाली में किसी एक फीडर में समस्या आने पर उससे जुड़े सभी पावर ट्रांसफॉर्मर बंद करने पड़ते थे, जिससे बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति बाधित होती थी। नई तकनीक में केवल वही ट्रांसफॉर्मर बंद होंगे जहां वास्तविक समस्या होगी, और ऑटो रिक्लोजर छोटे फॉल्ट्स को स्वतः ठीक कर देगा। इसके अतिरिक्त, रिमोट ट्रांसमिशन यूनिट (RTU) और रिंग मेन यूनिट (RMU) जैसी डिवाइसेस भी लगाई जाएंगी। इन उपकरणों को सीधे केस्को के सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्विजीशन (SCADA) सिस्टम से जोड़ा जाएगा। स्काडा सिस्टम स्मार्ट है, जो किसी भी क्षेत्र में पावर कट होते ही संबंधित अधिकारियों के स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसेस पर तुरंत अलर्ट भेजेगा। साथ ही, फॉल्ट की पूरी जानकारी भी सिस्टम पर प्रदर्शित होगी, जिससे उसे तत्काल ठीक करके बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकेगी। केस्को ने इस परियोजना के लिए 237 करोड़ रुपये की योजना बनाई है। काम की शुरुआत 20 जनवरी से होगी और इस साल के अंत तक सभी 96 सबस्टेशनों में डिवाइसेस लगाकर उन्हें स्काडा से जोड़ने का लक्ष्य है। वर्तमान में, शहर के केवल 14 सबस्टेशन ही स्काडा सिस्टम से जुड़े हुए हैं। केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने बताया कि नई तकनीक से गर्मियों में उपभोक्ताओं की परेशानी काफी कम होगी। इससे शहर में बिजली की आपूर्ति लगातार और अधिक भरोसेमंद बन जाएगी। स्मार्ट डिवाइसेस के लागू होने से कानपुर के निवासियों को बिजली कटौती और फॉल्ट्स से होने वाली असुविधा से राहत मिलेगी।
https://ift.tt/1rWw0za
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply