गोवा के नाइट क्लब में हुए अग्निकांड में जिंदा जलने वाले कानुपर के शेफ का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। बुधवार को उनका शव गोवा से कानपुर आ गया था, लेकिन उनकी मां कानपुर नहीं पहुंची थी। उनकी मां नेपाल रहती थी, जो गुरुवार को कानपुर पहुंची। मां के कानपुर आने के बाद वह अपने बेटे के शव को देखकर बेसुध हो गई। उनका कहना था कि उनका बेटा उनके लिए ही कमाने गया था, लेकिन नाइट क्लब संचालकों की लापरवाही के कारण उसे जान गंवानी पड़ी। जिसके बाद परिवार के लोगों ने भैरव घाट में शेफ का अंतिम संस्कार किया। गोवा के नाइट क्लब में गई थी जान
कानपुर के नानकारी में रहने वाले शेफ रोहन सिंह गोवा के अरपोरा इलाके में ‘बिर्च बाई रोमियो लेन’ नाइट क्लब में शेफ थे। शनिवार को बेली डांसर के डांस के दौरान यहां आग लग गई थी। इसमें 25 लोगों की मौत हुई थी और 6 लोग गंभीर घायल हो गए थे। इसमें रोहन की भी मौत हो गई थी। मृतक रोहन कानपुर में अपने मामा कुंवर और लाल सिंह के साथ रहते थे। वह मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं। उनके पिता की मौत के बाद उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी और नेपाल चली गई थी। जब उन्हें इस हादसे की जानकारी हुई तो वह कानपुर आने के लिए नेपाल से चल पड़ी थी, जिसके बाद वह गुरुवार को कानपुर पहुंची। जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जा सका। जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग
परिवार के लोगों ने गुरुवार को रोहन का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन सभी की यही मांग थी कि इस हादसे के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई हो। इसमें नाइट क्लब का मालिक जो देश छोड़कर भाग गया है, उसे भी गिरफ्तार करके भारत लाया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए। परिवार को लोगों का कहना था कि नाइट क्लब के मालिक को भगाने में निश्चित तौर पर लोकल अधिकारियों ने मदद की है। इसलिए उन अधिकारियों की जांच करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो। वहीं परिवार के लोगों ने मांग उठाई की केंद्र और राज्य सरकार ने जो मुआवजे की घोषणा की है, वह पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द दिया जाए।
https://ift.tt/6gTUqsp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply