DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर के जाजमऊ की टेनरी में लगी आग:छह कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान, चाय देने आया नाबालिग झुलसा; मानकों के विपरीत चल रही थी टेनरी

कानपुर के जाजमऊ की टेनरी में रविवार दोपहर को आग लग गई। टेनरी में मौजूद छह कर्मचारियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि टेनरी में चाय देने पहुंचा किशोर झुलस गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से टेनरी में लाखों का लेदर और मशीने जलने से खराब हो गईं। कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान, स्प्रे डिपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट से धधकी आग चमनगंज के रहने वाले मोहम्मद शारिक की जाजमऊ के पुरानी चुंगी स्थित यूनिवर्सल टेनरी है। शारिक ने बताया कि रविवार को टेनरी में काम चल रहा था। तभी अचानक पहली मंजिल पर मौजूद स्प्रे डिपार्ट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही आग ने पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। जबकि चार देने आया एक किशोर आग की लपटों की चपेट में आने से मामूली रूप से झुलस गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। मोहम्मद शारिक ने बताया कि आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का चमड़ा जलकर खाक हो गया। पुलिस को सूचना देने पर 3 दमकल की गड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि आग की सूचना पर तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया है। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।मानक के विपरीत चल रही थी टेनरी फायर ब्रिगेड के अफसरों की मानें तो जांच के दौरान फैक्ट्री संचालक की घोर लापरवाही सामने आई है। पूरी फैक्ट्री में एक भी आग बुझाने का उपकरण नहीं लगा था। मानकों के विपरीत बने भवन में फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। फैक्ट्री मालिक को नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिया दिया जाएगा। इससे कि फिर से भविष्य में कोई ऐसी दुर्घना नहीं हो। चाय देने पहुचा बच्चा झुलसा पुरानी चुंगी के पास स्थित कुरियन खपरैला का रहने वाला छोटू नाम किशोर चाय देने टेनरी के अंदर पहुंचा था। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। डिपार्ट में मौजूद किशोर आग बुझाने का प्रयास करने लगा। इस दौरान किशोर के बाल झुलस गये और मोबाइल आग की चपेट में आ गया। हालांकि मौजूद लोगों ने उसको बचा लिया। जिसके बाद से किशोर डरा सहमा हुआ है।


https://ift.tt/3ABhg8C

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *