कानपुर जिले के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के उद्यमिओं के शेयर मार्केट में आईपीओ लाने के तरीके बताए जाएंगे। ताकि वह शेयर मार्केट के जरिए बाजार से पूंजी उठाकर अपने व्यवसाय को पंख दे सकें। इस काम के लिए सात जनवरी को नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के सीईओ आशीष चौहान कानपुर आएंगे। वह कारोबार की उड़ान नामक कार्यक्रम में उद्यमियों से विचार विमर्श करेंगे। कानपुर एमएसएमई का हब
सांसद रमेश अवस्थी ने सोमवार को लैंडमार्क होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) आज भारतीय अर्थव्यवस्था का दूसरा मजबूत इंजन बनकर उभरा है। केंद्र सरकार एमएसएमई इकाइयों को शेयर बाजार के माध्यम से पूंजी जुटाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। आईपीओ के जरिए उद्योगों को जनता से सीधे निवेश प्राप्त करने का अवसर मिलता है। कानपुर एमएसएमई का एक बड़ा और ऐतिहासिक हब रहा है। यहां टेक्सटाइल, लेदर, इंजीनियरिंग, प्लास्टिक, हैंडलूम और विविध लघु उद्योगों की सशक्त परंपरा है। उद्यमियों के साथ होगा विचार विमर्श सात जनवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक सेमिनार आयोजित किया जाएगा। सेमिनार के माध्यम से नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के सीईओ आशीष चौहान जिले के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के उद्यमियों के साथ वार्ता करेंगे। इनको बताया जाएगा कि वह किस तरह से शेयर बाजार में अपना आईपीओ लाकर बाजार से पूंजी उठा सकते हैं। सांसद ने कहा कि यह सेमिनार न केवल एमएसएमई उद्योगों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा, बल्कि कानपुर के औद्योगिक और आर्थिक विकास को नई गति देने का कार्य करेगा। इस कार्यक्रम में उद्यमियों के सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे।
https://ift.tt/QIcPtWS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply