नमस्कार, कानपुर में आज (शुक्रवार) की बड़ी खबर बेटे की हत्या कर सराफा कारोबारी के सुसाइड करने की रही। कारोबारी ने दोनों बेटों को ईंट से कूच दिया। छोटे की मौत हो गई। जबकि बड़ा गंभीर घायल घायल है। वहीं अन्य घटना में बेटी पर बुरी नजर रखने वाले युवक को महिला ने अपने भतीजे के साथ मिलकर मार डाला। कानपुर में दिन का पारा 4°C गिरा। इससे गलन बढ़ गई। गोशालाओं और नंदीशालाओं में गोवंश के लिए को काउ-कोट पहनाई गई। डंपर ने युवक को रौंद दिया। पहिए के नीचे फंसा युवक करीब 70 मीटर तक घिसटता चला गया। ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।
https://ift.tt/ZStxq0j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply