DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर की रात यूपी में सबसे ठंडी, पारा 6.4 डिग्री:इस्कॉन में भगवान ने पहने ऊनी कपड़े, वंदे भारत-तेजस और राजधानी समेत 44 ट्रेनें लेट

कानपुर शहर में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है। रात के तापमान एक बार फिर लुढ़का है। न्यूनतम तापमान 24 घंटे में 3.4 डिग्री गिरकर 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। ऐसे में कानपुर यूपी में सबसे ठंडा रहा। रविवार सुबह बीते दो दिनों की अपेक्षा कोहरा बहुत कम रहा। विजिबिलिटी भी 200 मीटर से ज्यादा रही। कोहरा भले ही कम रहा हो, लेकिन बर्फीली हवा से गलन पड़ रही है। 2 तस्वीरें देखिए- शनिवार को धूप रही बेअसर
शनिवार की बात करें तो दोपहर में सूरज निकला, हालांकि धूप बेअसर रही। अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 3.8 डिग्री कम है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में नमी के कारण धुंध और ऊंचे बादल, कोहरा रहेगा। उत्तर पश्चिमी हवा चलेगी, जिनके कारण कानपुर मंडल में रात, दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव रहने के साथ सुबह, शाम, रात में भी गलन रहेगी। घना कोहरा भी पड़ने की संभावना है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस्कान में भगवान ने पहने ऊनी कपड़े सर्दी ने आमजन का पहनावा बदल गया है। उसी के साथ साथ मंदिरों में भगवान की पोशाक भी बदली है। शहर के फेमस इस्कॉन मंदिर में भगवान ने ऊनी पोशाक पहनी है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि सर्दी को ध्यान में रखते हुए पोशाक में परिवर्तन किया गया है। इसी के साथ शहर के आनंदेश्वर, तपेश्वरी, वनखंडेश्वर, पनकी धाम, बारादेवी और सिद्धि विनायक मंदिर समेत दर्जनों मंदिरों में पोशाक में परिवर्तन आया है। घंटों देरी से पहुंचीं ट्रेनें कोहरे ने ट्रेनों की स्पीड पर भी ब्रेक लगाया है। शनिवार को वंदे भारत, तेजस व राजधानी समेत 44 ट्रेनें घंटों देरी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची। बनारस से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत (22435) 2.58 घंटे देरी से आई। इसी तरह नई दिल्ली से बनारस जाने वाली वंदे भारत (22416) 3.45 घंटे, नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस (82502) 3.20 घंटे, नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12302) 2.54 घंटे देर रही। नई दिल्ली से राजेंद्र नगर पटना जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12310) 2.39 घंटे, नई दिल्ली से सियालदह जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12314) 3.40 घंटे, 12436 गरीब रथ एक्सप्रेस 6.26 घंटे व डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12423) 5.42 घंटे देरी से आईं।


https://ift.tt/OmV2awu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *