DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कानपुर की रात प्रदेश में सबसे ठंडी, पारा 6.0 डिग्री:कोहरे के चलते वंदे भारत, राजधानी व गरीब रथ समेत 10 ट्रेने घंटों लेट पहुंची

कानपुर में सर्दी का सितम जारी है। बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री गिरकर 6.0 डिग्री पर आ गया। जो कि प्रदेश में सबसे कम है। जिले की रात को प्रदेश में सबसे ठंडा दर्ज किया गया। इसी के साथ अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो कि सामान्य से 4.6 डिग्री कम है। दिन में निकलने वाली धूप में भी तेजी नहीं रही। दिन में भी चली हवाएं लोगों को ठंडक का एहसास कराती रही। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। आने वाले दो दिनों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। अलाव तापते रहे लोग
बीते दो दिनों से कोहरे के साथ पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों की दिनचर्चा में बदलाव किया है। सर्दी से बचाव के लिए आमजन सड़क किनारे अलाव तापते नजर आ रहे हैं। सर्दी के मौसम में नगर निगम व प्रशासन की ओर से अलाव के लिए चौराहों में लकड़ी दिए जाने की बात कही जा रही है लेकिन वह नाकाफी है। राजधानी, वंदे भारत व गरीब रथ देरी से आईं
सर्दी और कोहरे का असर आमजनों के साथ साथ परिवहन के साधनों पर भी पड़ रहा है। बुधवार को राजधानी व गरीब रथ समेत 10 ट्रेनें देरी से कानपुर सेंट्रल पहुंची। 22823 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस समय से 11 घंटे 51 मिनट देरी से आई। सुबह 4.40 पर आने वाली राजधानी शाम 04.31 पर सेंट्रल पहुंची। इसके अलावा 22405 भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस समय से 15 घंटे 34 मिनट देरी से आई। भोर में 3.20 पर आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस शाम 06.49 बजे स्टेशन पर आई। बनारस से चलकर कानपुर सेंट्रल के रास्ते नई दिल्ली जाने वाली 22435 वंदे भारत एक्सप्रेस तय समय 02.22 मिनट देरी से स्टेशन आई। कानपुर सेंट्रल आने वाली 10 ट्रेनें लेट रहीं। 53 जिलों में कोहरे व कड़ाके की ठंड के आसार
सीएसए के कृषि मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि 17 और 19 दिसंबर को प्रदेश के 53 जिलों में घने कोहरे व कड़ाके की ठंड के आसार हैं। इनमें प्रयागराज, मिर्जापुर, जौनपुर, इटावा, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया,बस्ती, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, सिध्दार्थ नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, हरदोई, अयोध्या, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कांशीराम नगर, रायबरेली, अमेठी, अम्बेडकर नगर, गाजीपुर, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं शामिल हैं। कानपुर की हवा आज सुबह मध्यम रही
बुधवार सुबह 6 बजे कानपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 135 रिकॉर्ड किया गया। ये हवा की मध्यम स्थिति है। इस समय हवा की स्थिति 11 किमी/घंटे रही। ज्यादा बाहर न रहें सांस के रोगी, बच्चे और बुजुर्ग
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि हवा की धीमी गति, वातावरण में बढ़ी हुई नमी और जमीन से उड़े धूलकण मिलकर स्मॉग की स्थायी परत बना रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में अस्थमा रोगियों, हृदय और फेफड़ों की समस्याओं से जूझ रहे लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी रखनी चाहिए। सुबह और शाम में घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए।


https://ift.tt/cholEeI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *