प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए कानपुर का एक श्रद्धालु नंगे पैर पैदल ही निकल पड़ा। वह लोक कल्याण के लिए यह यात्रा कर रहा है। कानपुर के रामा देवी निवासी प्रिंस नामक एक युवक संत प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए नंगे पैर पैदल यात्रा पर निकले हैं। अपनी यात्रा के दौरान प्रिंस आज औरैया पहुंचे, जहां कुछ श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया। प्रिंस ने बताया कि वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मिलने के बाद वह बागेश्वर धाम और खाटू श्याम के भी पैदल दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा वह लोक कल्याण और अपनी कुछ व्यक्तिगत मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह रास्ते में जो श्रेणी मिलते है वहीं कुछ खिला देते है तो खा लेते है और रात के कही भी रैन बसेरे में रात गुजार लेते है। ऐसे ही आगे की यात्रा भी पूरी होगी।
https://ift.tt/fZ87abn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply