नमस्कार, कानपुर में आज (शनिवार) की दिन की सबसे बड़ी खबर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के घर पर बमबाजी की रही। कार सवार 3 बदमाशों ने उनके घर पर 4 सेकेंड में 4 बम फेंके। फिर सफेद रंग की आल्टो कार से फरार हो गए। वहीं यूपी के नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि धनंजय, अखिलेश के पैर के बराबर भी नहीं हैं। उनका खुद का जीवन दर्शन बहुत अच्छा नहीं है। अगर उन्हें खंगालेंगे तो यह पता चल जाएगा। किडनैपर ने एक युवक को किडनैप कर 20 लाख रुपए मांगे। किडनैपर को पकड़ने जब पुलिस पहुंची तो वह भागने के लिए छत से कूद गया। इससे उसके हाथ-पैर टूट गए। उपभोक्ता फोरम ने बच्चे का पूरा टिकट लेने पर ब्लू वर्ल्ड पर 56 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। कोर्ट ने कहा कि यह धनराशि पीड़ित को 45 दिनों में दें। एक लेबर इंस्पेक्टर ने होटल संचालक से 5 हजार रुपए वसूल लिए। उसने दुकानदार से कहा- होटल में बालश्रम करवा रहे हो। तुम पर केस दर्ज कराकर जेल भिजवा दूंगा। बचना चाहते हो तो पैसे दे दो। ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…।
https://ift.tt/nI0gWXH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply