DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

काकोरी शहीदों की स्मृति में 37वीं साइकिल यात्रा:उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद ने देशभक्ति के साथ निकाली

काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर शहीदों की स्मृति में उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद द्वारा 37वीं साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। शुक्रवार को यह यात्रा नेताजी सुभाष चौक (परिवर्तन चौक के निकट) से शुरू होकर शहीद स्मारक, काकोरी तक पहुंची। प्रख्यात इतिहासकार रवि भट्ट ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं, कलाकारों, पत्रकारों और आम नागरिकों ने भाग लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर परिषद के प्रमुख एवं वरिष्ठ नाट्यकर्मी अनिल मिश्र ‘गुरुजी’ और संस्था के सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिंह ने इतिहासकार रवि भट्ट को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। अनिल मिश्र ‘गुरुजी’ ने बताया कि काकोरी कांड के सौ वर्ष पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना केवल अंग्रेजी खजाने को लूटने का साहसिक प्रयास नहीं थी, बल्कि इसने स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत की। काकोरी ट्रेन एक्शन ब्रिटिश सत्ता के लिए चुनौती थी इतिहासकार रवि भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन ब्रिटिश सत्ता के सबसे मजबूत तंत्र के लिए सीधी चुनौती थी। उन्होंने जोर दिया कि इस घटना ने यह साबित किया कि संगठित क्रांतिकारी प्रयास साम्राज्यवादी शासन की जड़ों को हिला सकते हैं। भट्ट ने आगे कहा कि काकोरी कांड के बाद क्रांतिकारी आंदोलन जनआंदोलन में परिवर्तित होने लगा और आम जनता इससे जुड़ती चली गई। साइकिल यात्रा के दौरान कैसरबाग बस अड्डा, खुनखुन जी कोठी चौराहा (चौक), बालागंज, ठाकुरगंज और दुबग्गा सहित कई प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों और जनगीतों की प्रस्तुतियां दी गईं। प्रत्येक पड़ाव पर नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने पुष्पवर्षा, तालियों और नारों के साथ यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। नुक्कड़ नाटक ‘हम क्रांति करेंगे’ का सशक्त मंचन उत्तर प्रदेश क्रांतिकारी परिषद की सांस्कृतिक इकाई ‘अमुक आर्टिस्ट ग्रुप’ के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक ‘हम क्रांति करेंगे’ का सशक्त मंचन किया। इस नाटक का लेखन एवं निर्देशन संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित नाटककार अनिल मिश्र ‘गुरुजी’ ने किया था। नाटक में रामचरन, अनामिका सिंह, पूनम विश्वकर्मा, शशांक पांडे, दानिश अली और राहुल प्रताप सिंह के अभिनय की सराहना की गई, जबकि संगीत की जिम्मेदारी प्रेम गौड़ और संतोष शर्मा ने संभाली।


https://ift.tt/9Y4JCHr

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *