काशी की धरती सदियों से कला, संस्कृति और विरासत की साक्षी रही है। इसी विरासत की अनमोल धरोहरकांच के मनकों की कला आज भी यहां के कारीगरों की मेहनत और कौशल से जीवित है। काशी तमिल संगमम 4.0 में लगे स्टॉल नंबर 11 पर यह कला नई चमक के साथ लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। स्टॉल के स्वामी बाबूलाल बताते हैं कि चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य शहरों से आए आगंतुक उनके कांच से बने खिलौनों और मनकों को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। वे न केवल इन्हें बनते हुए देखने में दिलचस्पी ले रहे हैं, बल्कि बड़ी संख्या में खरीद भी रहे हैं। उनके चेहरे की मुस्कान उनकी कला की सफलता की कहानी खुद बयां करती है। लुप्त हो रही थी कला अब देश विदेश से आ रहे डिमांड बाबूलाल कहते हैं कि यह कला धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए इस मंच ने हमें इसे बचाए रखने की नई उम्मीद दी है। वे आगे कहते हैं कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत की यह पहल न केवल सांस्कृतिक सेतु बना रही है बल्कि उनके व्यापार को भी नई दिशा और गति दे रही है। पहले यह कला सीमित दायरे तक ही जानी जाती थी, लेकिन अब यह तमिलनाडु तक पहुँच रही है। इससे उन्हें अपने उत्पादों के लिए बड़ा बाज़ार मिलने की उम्मीद है। कांच के मनकों का ऐतिहासिक वैभव वाराणसी का कांच शिल्प भारत की भौगोलिक विशेष पहचान (जीआई टैग) प्राप्त कलाओं में से आता है। यह सिर्फ कांच को आकार देना नहीं बल्कि कारीगर की पीढ़ियों से मिली महारत और रचनात्मकता का सुंदर संगम है। कांच के मनके पिघले हुए कांच को ऊंचे तापमान पर ढालकर बनाए जाते हैं। लकड़ी के ईंधन से 600 से 750 डिग्री सेल्सियस तक गर्म पॉट फर्नेस में कांच पिघलाया जाता है। फिर इसे लोहे की छड़ पर लपेटकर मनचाहे आकार में ढाला जाता है। खास बात यह है कि खोखले कांच के मोती मुंह से फूंकने की पारंपरिक तकनीक से बनाए जाते हैं। शिल्पकार खोखली धातु की नली में हवा भरकर कांच को खूबसूरत रूप देता है यह कला धैर्य, कौशल और अनुभव की परख मांगती है। आकार देने के बाद इन्हें धीरे-धीरे ठंडा किया जाता है ताकि मनके मजबूत बने रहें और टूटने की संभावना कम हो। अंत में चिकनाई और चमक लाने के लिए पॉलिशिंग की विभिन्न प्रक्रियाएँ अपनाई जाती हैं। यही बारीकियाँ इन्हें विश्वभर में लोकप्रिय बनाती हैं।
https://ift.tt/cS1Xupg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply