संभल की चंदौसी कोर्ट में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के खिलाफ एक नई कानूनी कार्रवाई शुरू हुई है। उन पर शहीद भगत सिंह की कथित तौर पर हमास के आतंकियों से तुलना करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। यह याचिका हिंदू शक्ति दल के अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में दायर की है। याचिका में सांसद के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई है। याची सिमरन गुप्ता का कहना है कि शहीदों का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान मसूद ने देश के महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की छवि को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया है, जिससे देशभक्त नागरिकों की भावनाएं आहत हुई हैं। गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि पूरी कांग्रेस पार्टी की प्रवृत्ति ही शहीदों का अपमान करना है और इस तरह के बयान उसी का हिस्सा हैं। याचिका पर कोर्ट ने प्रारंभिक सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया है और मामले पर अगली तारीख पर विचार करने की प्रक्रिया शुरू की है। सम्भल राजनीतिक रूप से पहले से ही संवेदनशील माहौल से गुजर रहा है, ऐसे में इस याचिका ने इलाके में एक नई बहस छेड़ दी है।
https://ift.tt/4kgu3Ti
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply