भाजपा ने सारी संवैधानिक ताकतें अपने कब्जे में कर ली हैं। यह लोकतंत्र को खत्म करने की एक साजिश है। भाजपा एससी, एसटी, ओबीसी और गरीब सवर्णों का अधिकार छीनना चाहती है। इस देश को पूंजीपतियों को सौंपना चाहती है। लेकिन, कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। ये बातें चित्रकूट के विधायक और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी ने बुधवार को कानपुर में कहीं। वह कानपुर के लाल बंगला क्षेत्र में पदाधिकारियों की बैठक लेने के लिए आए थे। 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली शामिल होने के लिए उन्होंने लोगों का आह्वान किया। लोकतंत्र को बचाने की है मुहिम
कानपुर के लाल बंगला क्षेत्र में कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला की देखरेख में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव व चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने की। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और सदस्यों को संबोधित किया और पार्टी की गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस लोकतंत्र बचाने की मुहिम शुरू कर रही है। राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की अध्यक्षता में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश भर से कांग्रेसी जमा होंगे। इसमें यूपी से भी बड़ी संख्या में भागीदारी की जाएगी, जिसमें कानपुर का योगदान सबसे अहम होगा। गांधी की विचारधारा की होगी जीत
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि हम महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। यह देश गोडसे की विचारधारा से नहीं चलेगा। यहां सभी को संविधान के रास्ते पर ही चलना होगा। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में निश्चित तौर पर कांग्रेस की जीत होगी और लोकतंत्र फिर से कायम होगा। इसी लक्ष्य को लेकर राहुल गांधी आज आगे बढ़ रहे हैं और देश का हर नागरिक और युवा लगातार उनकी विचारधारा से जुड़ रहा है। 14 दिसंबर को होने वाली रैली से सभी को इस बात का अनुमान हो जाएगा।
https://ift.tt/xHV6LEt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply