DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मृतक BLO के घर पहुंचे:संभल में अजय राय बोले- चुनाव आयोग और बीजेपी ने हत्यारे, SIR के नाम पर अत्याचार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय संभल के चौकुनी गांव में मृतक बीएलओ अरविंद कुमार के घर पहुंचे। अरविंद की दो दिन पहले मौत हो गई थी। अजय राय ने परिवार को सांत्वना दी और सरकार व चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पूरे देश के 12 राज्यों में एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) चल रही है। जिस तरह का अत्याचार और अन्याय हो रहा है, वह चुनाव आयोग और भाजपा सरकार की मिलीभगत से हो रहा है। गुरुवार शाम 6 बजे अजय राय थाना नखासा क्षेत्र के चौकुनी गांव निवासी मृतक अरविंद कुमार पुत्र नत्थन के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक हंसता-खेलता परिवार अनाथ हो गया है। उन्होंने जौनपुर, देवरिया, मुरादाबाद, लखनऊ, बरेली सहित कई जिलों में ऐसे ही मामले देखने का दावा किया, जहां कर्मचारियों पर दबाव और अत्याचार की स्थिति है। मृतक बीएलओ अरविंद की बूढ़ी मां, पत्नी और दो छोटे बच्चों की हालत देखकर परिवार के गहरे सदमे का अंदाजा लगाया जा सकता है। अजय राय के अनुसार, एसआईआर और काम के अत्यधिक दबाव के कारण बीएलओ अरविंद की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पहले सरकारी नौकरी मिलने पर परिवार खुश होता था, लेकिन अब यह नौकरी अभिशाप बनती जा रही है। उन्होंने भाजपा सरकार और चुनाव आयोग को इन मौतों का सीधा जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से मांग की कि मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। साथ ही, दोनों बच्चों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था की जाए और पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। उन्होंने एसआईआर की समय सीमा नहीं बढ़ाए जाने पर भी सवाल उठाया। अजय राय ने कहा कि इसके लिए तीन या छह महीने का समय दिया जाना चाहिए। जल्दबाजी में काम कराना और कर्मचारियों को असंभव दबाव में डालना उन्हें मौत की ओर धकेलना है। योगी आदित्यनाथ के रोहिंग्या और घुसपैठियों वाले बयान पर पलटवार करते हुए अजय राय ने कहा कि सबसे पहले आरएसएस के अंदर घुसपैठिए हैं, उनके लिए तत्काल व्यवस्था की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के ड्रामा वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं मुरादाबाद से आ रहा हूं सर्विस ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया सुसाइड नोट लिखा है वीडियो मिला है उसकी चार छोटी-छोटी बच्चियां हैं। इस पर मोदी जी बताएं क्या यह ड्रामा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि शर्मिला संचार वाले मामले में जनता के भारी विरोध के कारण सरकार अब बैकफुट पर है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अरविंद की मौत के बाद न बीएसए आया, न डीएम और न कोई बड़ा अधिकारी। केवल छोटे अधिकारी खानापूर्ति कर वापस चले गए। मृतक अरविंद कुमार (40 वर्षीय) की पत्नी का नाम प्रतिभा है, जबकि बड़ी बेटी गरिमा (13 वर्षीय) कक्षा 07 एवं बेटा लविश (10 वर्षीय) कक्षा 05 है। अमरोहा के गांव ढ़वारसी स्थित वेदांत स्कूल में दोनों बच्चें पढ़ते हैं। वह जनपद अमरोहा की तहसील हसनपुर के प्राथमिक विद्यालय फैय्याज नगर के प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक था, बूथ संख्या 226 पर बीएलओ सहायक था।


https://ift.tt/nw8dtPe

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *