कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को बिजनौर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे एसआईआर (सर्वे ऑफ इंडिया रूरल) कार्य के दबाव में जान गंवाने वाले दो बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करेंगे। पार्टी जिलाध्यक्ष हेनरीता राजीव सिंह द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, अजय राय मेरठ से कार द्वारा दोपहर करीब 12:30 बजे बिजनौर पहुंचेंगे। यहां से वे किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव भरेकी, नसरुल्लापुर जाएंगे। वहां वे शिक्षामित्र और बीएलओ राजवीर सिंह के परिवार से मिलेंगे, जिनकी हाल ही में एसआईआर कार्य के दौरान एक हादसे में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष धामपुर के मोहल्ला बाड़वान जाएंगे। यहां वे आंगनबाड़ी कार्यकत्री और बीएलओ शोभारानी के परिजनों से मुलाकात करेंगे। शोभारानी की तबीयत एसआईआर कार्य के दबाव के कारण बिगड़ गई थी और उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेनरीता राजीव सिंह ने बताया कि पार्टी बीएलओ और फील्ड स्टाफ पर बढ़ते कार्यभार, दबाव तथा सुरक्षा-सुविधाओं के मुद्दे को गंभीरता से उठा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व सरकार से इस पर ठोस नीति और सुरक्षा उपायों की मांग करेगा। दौरे के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बरेली के लिए प्रस्थान करेंगे।
https://ift.tt/2f154UD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply