कन्नौज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने SIR प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को जिलाधिकारी (डीएम) आशुतोष मोहन अग्निहोत्री से मुलाकात कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा की अगुवाई में पार्टी नेताओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से एसआईआर संबंधी समस्याओं पर चर्चा की। विजय मिश्रा ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया के लिए कम समय होने के कारण बीएलओ तनाव में हैं और घर-घर जाकर पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं और नवविवाहिताओं को सबसे अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एसआईआर की समय सीमा बढ़ाना आवश्यक है। पूर्व जिलाध्यक्ष ऊषा दूबे ने भी 4 दिसंबर की समय सीमा को बीएलओ के काम के लिए अपर्याप्त बताया। ऊषा दूबे ने समय सीमा बढ़ाने के साथ ही एसआईआर के लिए विशेष कैंप लगाने का सुझाव दिया, जहां विशेषज्ञों की उपस्थिति में लोगों को विस्तृत जानकारी दी जा सके। इस अवसर पर अजय पांडेय, विनय त्रिपाठी, पुष्पेंद्र पांडेय, रीना सिंह, अरविंद दुबे, एहसानुल हक, राम शंकर राठौर और फैसल खान सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।
https://ift.tt/hwcTJsW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply