कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से अध्यक्ष पवन गुप्ता की अध्यक्षता में देश के स्वतंत्रता सेनानियों एवं समाज सुधारकों की स्मृति में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मदन मोहन मालवीय की जयंती, महाराजा बिजली पासी की जयंती तथा चक्रवर्ती राजगोपालाचारी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि मदन मोहन मालवीय भारतीय शिक्षा एवं स्वतंत्रता आंदोलन के महान नेता थे। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर देश को शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि महाराजा बिजली पासी सामाजिक समरसता, पराक्रम और न्याय के प्रतीक थे, जिन्होंने समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। पवन गुप्ता ने कहा कि चक्रवर्ती राजगोपालाचारी जो स्वतंत्र भारत के पहले और अंतिम गवर्नर जनरल रहे, सत्य, अहिंसा और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों ने सभी महापुरुषों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र एवं समाज सेवा के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष शंकर दत्त मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कानपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता सहित हरप्रकाश अग्निहोत्री, मदन मोहन शुक्ला समेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/WJhXqOE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply