DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया:कथित बदले की राजनीति के विरोध में प्रदर्शन, ED की कार्रवाई को अवैध बताया

बाराबंकी में जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा की कथित ‘बदले की राजनीति’ के विरोध में भाजपा कार्यालय का घेराव किया। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई पूर्व सांसद पी.एल. पुनिया ने की, जबकि इसका नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने किया। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि यह प्रदर्शन भाजपा की राजनीतिक प्रतिशोध की नीति के विरोध में किया गया है। उनका कहना था कि माननीय न्यायालय ने ‘यंग इंडियन’ प्रकरण में कांग्रेस नेतृत्व के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को अवैध ठहराया है, इसके बावजूद भाजपा ऐसी कार्रवाई जारी रखे हुए है। इस अवसर पर पूर्व सांसद पी.एल. पुनिया ने भारतीय जनता पार्टी पर झूठे मुकदमों और दमनकारी हथकंडों की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे मामलों से डरने वाली नहीं है। पुनिया ने जोर देकर कहा कि सत्य को कुछ समय के लिए परेशान किया जा सकता है, लेकिन उसे पराजित नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस नेतृत्व को डराने की हर साजिश विफल होगी और पार्टी लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई जारी रखेगी। प्रदर्शन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव और अवध प्रांत प्रभारी (उत्तर प्रदेश) धीरज गुज्जर, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ज्ञानेश शुक्ला, पूर्व प्रदेश सचिव शिव शंकर शुक्ला, जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, प्रवक्ता के.सी. श्रीवास्तव और नगर अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनके अतिरिक्त, आदर्श पटेल, शिव बहादुर वर्मा, अजीत वर्मा, सुरेश चंद्र बैसवार, इरफान कुरैशी, शबनम वारसी, विजयपाल गौतम, राम हरख रावत, अखिलेश वर्मा, अरविंद वर्मा, संजीव मिश्रा, रमेश कश्यप, मोईनुद्दीन अंसारी, अरशद, एडवोकेट साहिता खातून, सिकंदर अब्बास रिज़वी, पंकज यादव, सूरज रावत, अजय रावत और गोपी कनौजिया समेत कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।


https://ift.tt/zpSe5Uq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *