हरदोई में कांग्रेस नेता आशीष सिंह की शिकायत पर गन्ना विभाग में बड़ी कार्रवाई शुरू हुई है। आशीष सिंह ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर मिलीभगत से फर्जी सट्टे तैयार करने का आरोप लगाते हुए एक विस्तृत लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप गन्ना आयुक्त, लखनऊ ने एक जांच कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी का अध्यक्ष महोली-सीतापुर के वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक को बनाया गया है, जबकि सहकारी गन्ना समिति महोली-सीतापुर के सचिव को सदस्य नामित किया गया है। कमेटी को निर्देश दिए गए हैं कि शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए सभी सट्टों की निष्पक्ष जांच की जाए। इसके अतिरिक्त, हरियावां चीनी मिल और गन्ना विकास परिषद हरियावां से जुड़े अन्य गांवों के सट्टों की भी रैंडम जांच की जाएगी, ताकि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। जांच कमेटी को 15 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में, 19 दिसंबर 2025 को दोपहर 1 बजे सहकारी गन्ना विकास समिति हरदोई-गेट पर भौतिक और अभिलेखीय जांच की जाएगी। संबंधित गन्ना पर्यवेक्षकों को आवश्यक अभिलेखों और साक्ष्यों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। शिकायतकर्ता आशीष सिंह को भी अपने सभी दस्तावेज और सबूतों के साथ जांच में उपस्थित रहने को कहा गया है। इस मामले में जांच शुरू होने से गन्ना विभाग में गहमागहमी है और सभी की निगाहें आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।
https://ift.tt/NnsAKWy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply