बुलंदशहर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एडवोकेट जियाउर्रहमान ने क्रिसमस के अवसर पर शहर के मोतीबाग स्थित एजी चर्च, क्रिश्चियन कॉलोनी का दौरा किया। उन्होंने फास्टर राजेंद्र सहित ईसाई समुदाय के लोगों से मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जियाउर्रहमान ने क्रिसमस को प्रेम, करुणा और मानवता का पर्व बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें निस्वार्थ सेवा, क्षमा और भाईचारे के मार्ग पर चलकर समाज में शांति और सद्भाव स्थापित करने की प्रेरणा देता है। जियाउर्रहमान ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें एक-दूसरे के दुख-दर्द को समझना चाहिए, जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए और आपसी प्रेम बढ़ाना चाहिए। उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के प्रेम, करुणा और सेवा के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान शांति, एकता और आपसी भाईचारे का संकल्प लिया गया। ईसाई समुदाय के लोगों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान का स्वागत किया और इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत बाल्मिकी, नरेंद्र चौधरी, नईम मंसूरी, देशदीपक भारद्वाज, आस मोहम्मद कुरैशी, राजेंद्र सागर, साहिल शाह, नरेश शर्मा, सुरेंद्र उपाध्याय और सादिक सैफी सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।
https://ift.tt/MclYu5O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply