औरैया पुलिस ने एक हत्याकांड का 36 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी ओमजी गुप्ता उर्फ अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 29 दिसंबर 2025 को गोविंद नगर निवासी अशोक गुप्ता ने तहरीर दी थी। उनके पुत्र किशन (23), जो नगर पालिका इंटर कॉलेज के नलकूप पर संविदा कर्मचारी थे। उसी रात करीब 9:30 बजे नलकूप के कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभियुक्त ओमजी गुप्ता अपने साथियों के साथ किशन को जिला अस्पताल छोड़कर फरार हो गया था। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली औरैया में मुकदमा दर्ज किया गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में, 31 दिसंबर को तड़के करीब 3 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एलजी गार्डन के पास नहर पुलिया से अभियुक्त ओमजी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मृतक किशन उसका मित्र था और दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। गुस्से में आकर उसने अपने पास मौजूद लाइसेंसी रिवाल्वर से किशन के सीने में गोली मार दी। बरामदगी और पूछताछ के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं। साथ ही, रिवाल्वर के लाइसेंसधारी अनूप कुमार गुप्ता के विरुद्ध धारा 30 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह और उप निरीक्षक समित चौधरी (प्रभारी सर्विलांस सेल/एसओजी) अपनी टीम के साथ शामिल रहे।
https://ift.tt/HNlmjK1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply