DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कस्तूरबा विद्यालय शिक्षिका उत्पीड़न: जांच अब 8 दिसंबर को होगी:स्कूल बंद होने से छात्राओं के बयान दर्ज नहीं हो पाए

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शुकुल बाजार में शिक्षिकाओं पर लगे उत्पीड़न और जातिसूचक शब्दों के आरोपों की जांच अब 8 दिसंबर को होगी। तीन सदस्यीय जांच समिति ने विद्यालय बंद होने के कारण जांच की अवधि चार दिन के लिए बढ़ा दी है। यह मामला मंगलवार को तब गरमा गया जब पीड़ित छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ इन्हौंना-रुदौली मार्ग पर बैठकर जाम लगा दिया और प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के कारण करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। छात्राओं का आरोप है कि शिक्षिकाएं सहपाठी छात्राओं को उकसाकर गाली-गलौज और मारपीट करवाती हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षिकाओं का विद्यालय की प्रिंसिपल से विवाद चल रहा है, जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। छात्राओं ने दावा किया कि हाल ही में हुई जांच में उन्होंने सही बयान दिए थे, जिसके बाद से शिक्षिकाएं उनसे बदले की भावना से पेश आ रही हैं। छात्रा पूजा के पिता राहुल निवासी मकदूमपुर ने थाने में दी गई तहरीर में गंभीर आरोप लगाए हैं। तहरीर के अनुसार, 1 दिसंबर को शिक्षिका नीतू श्रीवास्तव ने छात्राओं को गालियां दीं और उनके साथ मारपीट की। 2 दिसंबर को नीतू के निजी बच्चों द्वारा भी छात्राओं से मारपीट की गई। छात्राओं को “पढ़ना है तो पढ़ो, नहीं तो नाम कटवा लो” जैसी धमकियां दी गईं, जिससे उन्हें चोटें आईं और उनकी पढ़ाई बाधित हुई। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संजय तिवारी ने बताया कि विद्यालय तीन दिन बंद रहने के कारण शनिवार को छात्राओं की उपस्थिति कम रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यदि सभी छात्राएं उपस्थित होती हैं तो शनिवार को जांच होगी, अन्यथा टीम सोमवार को विद्यालय पहुंचेगी। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, आरोपित शिक्षिकाओं पर कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही है। विद्यालय के बाहर थाने के सामने हुए प्रदर्शन से विभाग के अधिकारियों में भी आक्रोश है, और वे इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने को तैयार नहीं हैं। कार्रवाई के तौर पर महिला शिक्षिकाओं की सेवा भी समाप्त की जा सकती है।


https://ift.tt/98YF4oU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *