गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान में लगे हिमालय बुद्धिस्ट वूलेन मार्केट में कथित कस्टम विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। ‘भारत सरकार’ लिखी लखनऊ नंबर की दो गाड़ियों से आए इन लोगों ने लगभग 20 दुकानों में चीनी सामानों की तलाश की और दुकानदारों से पूछताछ की है। छापेमारी के दौरान मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तो कथित कस्टम अधिकारी अपनी गाड़ियों में बैठकर भाग गए। बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियों में 8 से 10 लोग थे, जिनमें दो पुलिसकर्मी और एक महिला भी शामिल थी। स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन को इस छापेमारी की कोई जानकारी नहीं थी। घटना की सूचना मिलते ही गोंडा जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि ये लोग वास्तव में कस्टम विभाग के अधिकारी थे या किसी अन्य विभाग के, अथवा वे स्वयं को कस्टम अधिकारी बताकर काम कर रहे थे। हिमाचल प्रदेश से आकर दुकान लगाने वाली एनी तमांग ने आरोप लगाया कि कस्टम विभाग के नाम पर आने वाले इन लोगों से उन्हें काफी समय से परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि ये लोग सुलह के लिए तैयार नहीं होते और आज वे तीसरी बार आए थे। तमांग के अनुसार, इन लोगों ने हर काउंटर पर जाकर पूछताछ की और 5-10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। चीनी सामानों को खोजा है लेकिन हम लोगों के पास कोई समान ही नहीं है। आठ लोग थे उनके साथ एक लेडिज भी थी चाइनीस आइटम खोज रहे थे ठंड में हम लोग यहां पर काम करने के लिए आते हैं वैसे दोनों में हम लोग हिमाचल में रहते हैं। यह मार्केट जो चलाते हैं देवा उनसे इन लोगों ने वॉट्सऐप कॉल करके 5-10 लाख रुपए की यह लोग मांग कर रहे हैं लेकिन हम लोग इतना पैसा कहां दे सकते हैं। कस्टम वालों ने अपना नाम भी बताया था लेकिन हम लोग नाम भूल गए हैं अगले महीने में यह लोग दो बार आए थे इस महीने में पहली बार आए हैं। चीनी सामानों को खोजा है लेकिन हम लोगों के पास कोई समान ही नहीं है। आठ लोग थे उनके साथ एक लेडीज भी थी चाइनीस आइटम खोज रहे थे ठंड में हम लोग यहां पर काम करने के लिए आते हैं वैसे दोनों में हम लोग हिमाचल में रहते हैं। यह मार्केट जो चलाते हैं देवा उनसे इन लोगों ने वॉट्सऐप कॉल करके 5-10 लाख रुपए की यह लोग मांग कर रहे हैं लेकिन हम लोग इतना पैसा कहां दे सकते हैं। कस्टम वालों ने अपना नाम भी बताया था लेकिन हम लोग नाम भूल गए हैं अगले महीने में यह लोग दो बार आए थे इस महीने में पहली बार आए हैं।
https://ift.tt/Bag8s6Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply