राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 22 दिसंबर को फतेहपुर आएंगी। वे सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अंग्रेजी माध्यम के नए भवन का लोकार्पण करेंगी। इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन तैयारियों में जुटा है। विद्यालय में बच्चों द्वारा चित्र बनाए जा रहे हैं और शिक्षक रंगोली तैयार कर रहे हैं। प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने बताया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दोपहर 12:15 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगी। वे लगभग दो घंटे तक यहां रहेंगी, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करेंगी और सभा को संबोधित करेंगी। इसी दौरान नए भवन का लोकार्पण भी होगा। कार्यक्रम में एक हजार से अधिक छात्राएं शंखनाद कर राज्यपाल का स्वागत करेंगी। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र, लखनऊ के क्षेत्रीय मंत्री डॉ. सौरभ मालवीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम स्थल पर लगभग 5 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। राज्यपाल का हेलीकॉप्टर शांति नगर स्थित स्टेडियम में उतरेगा, जहां से उन्हें कार द्वारा कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा। इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा
https://ift.tt/E5xqI0K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply