DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कल्याण ज्वैलर्स में 14 मिनट में 14 लाख की चोरी:प्रयागराज में 4 महिलाएं बच्चा लेकर पहुंची, सेल्समैन को बातों उलझाया

प्रयागराज में कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम से 4 महिलाओं ने 14 मिनट में करीब 14 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी कर ली। चारों महिलाएं एक बच्चे के साथ ज्वैलरी खरीदने के बहाने शोरूम पहुंची थीं। एक महिला ने सेल्समैन से ईयररिंग दिखाने के लिए बातचीत में उलझाए रखा, जबकि बाकी तीन महिलाएं पास ही एक सोफे पर बैठ गईं। इसी दौरान मौका पाकर बीच में बैठी महिला ने ईयररिंग का एक डिस्प्ले पैड उठा लिया। इसके बाद उसने वह डिस्प्ले पैड तेजी से अपनी बाईं ओर बैठी दूसरी महिला को सौंप दिया, जिसने उसे अपने शॉल के नीचे छिपा लिया। पूरी वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। 31 दिसंबर, सिविल लाइंस में सरदार पटेल मार्ग पर कल्याण ज्वैलर्स शोरूम का मामला है। इस मामले में मैनेजर की ओर से सिविल लाइंस थाने में चार अज्ञात महिलाओं पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर महिलाओं की तलाश में जुट गई है। देखिए 2 तस्वीरें… अब पढ़िए 6 मिनट की सीसीटीवी की पूरी घटना शॉल के नीचे महिला ने छिपाया गहनों वाला पैड
सीसीटीवी वीडियो में देखा गया कि महिलाएं शाम 4:16 बजे शोरूम में दाखिल हुईं। एक महिला ने काउंटर पर खड़े सेल्समैन को ज्वैलरी दिखाने के लिए कहती है, जबकि उसकी तीन साथी महिलाएं दूसरे काउंटर पर सोफे पर जाकर बैठ गईं। कुछ देर बाद दूसरे काउंटर पर बैठी महिलाओं में से बीच की सीट पर बैठी हरे रंग की साड़ी पहने महिला अपनी सीट से उठती है। वह इधर-उधर देखती है और अगले ही पल काउंटर पर रखा ईयररिंग का डिस्प्ले पैड उठा लेती है। इस डिस्प्ले पैड पर कुल 12 जोड़ी ईयररिंग थीं। इसके बाद वह तेजी से डिस्प्ले पैड अपने बाईं ओर बैठी दूसरी महिला को सौंप देती है, जिसने उसे अपने शॉल के नीचे छिपा लिया। एक ने सेल्समैन को बातों में उलझाए रखा
वहीं, चौथी महिला दूसरे काउंटर पर सेल्समैन को अपनी बातों में उलझाए रहती है। करीब 6 मिनट बाद यानी 4:30 मिनट पर चारों महिलाएं डिस्प्ले पैड समेत ईयर रिंग लेकर शोरूम से बाहर निकल जाती हैं। मैनेजर बोले- 12 जोड़ी ईयर रिंग चोरी हुई
इस मामले में शोरूम के मैनेजर शहान खान ने सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया-कल्याण ज्वैलर्स की फ्रेंचाइजी अनंत ज्वैलर्स के पास है और इसमें वह मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 31 दिसंबर को ईयर रिंग का एक पैड चोरी हो गया, उसमें कुल 12 जोड़ी ईयर रिंग थीं। पुलिस खंगाल रही फुटेज
सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया-एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शोरूम के सीसीटीवी के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही महिलाओं की तलाश की जा रही है। —————– ये भी पढ़ें- दो दोस्तों के सिर कटकर 25 मीटर दूर गिरे:आजमगढ़ में बाइक सवार 70 की स्पीड में ट्रक से टकराए; पायदान से गला कटा आजमगढ़ में भीषण हादसा हुआ है। यहां दो दोस्तों के सिर धड़ से अलग हो गए। दोनों के सिर बॉडी से करीब 25 मीटर दूर जा गिरे। जिसने भी यह हादसा देखा कांप उठा। पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 9 बजे बाइक सवार दो युवक 70 की स्पीड में ट्रक में साइड से घुस गए। दोनों की गर्दन ट्रक के फुटरेस्ट (पायदान) से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक झटके में दोनों युवकों के सिर कटकर अलग हो गए। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/6VARKBl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *